*नंगा बाबा वा नागा शहां अली के नाम से मस्जिद निर्माण करने को लेकर हिन्दू समाज ने किया विरोध*
फर्रुखाबाद के ग्राम नगला वजीर मौजा खारबंदी दिनांक 4/5/ 2025/दिन रविवार समय लगभग दोपहर 12:00 बजे कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाबा की मजार पर निर्माण कार्य करने लगे तो हिन्दू समाज ने उनका विरोध किया कहां जो है वहीं रहने दो दोनों पक्षों विवाद आगे बढ़ गया विवाद शांत करने के लिए हिन्दू पक्ष ने पुलिस को फोन कर सूचना दी मौके पर आई पुलिस घटना की ली जानकारी हिंदू समाज के लोगों ने कहा साहब लगभग 100 साल पुराना नागा बाबा की समाधी है लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार होने के कारण हम सभी लोगों की नहीं चली और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने। नंगा बाबा के स्थान पर अपनी चादर चढ़ा कर नागा शहां अली नाम रख दिया और कब्जा कर लिया कांग्रेस की सरकार के दौरान मुस्लिम समाज की धौंस चलती थी बिबाद शान्त कराने के लिए निमार्ण कार्य को रुकवा दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है ग्राम नगला बजीर मौजा रखरबंदी थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र का है पूरा मामला


