
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण
जनकल्याणकारी योजनाओं व सुशासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने रथ यात्रा का शुभारंभ
जनता का सच
स्टेट ब्युरो राधामोहन अग्रवाल
गंगापुर सिटीराजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं सुशासन की उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकास रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महूकला (गंगापुर सिटी) से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। रथ यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मानसिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विगत दो वर्षों में गरीब, किसान, युवा, महिला, कार्मिक एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा सरकार की विकासपरक नीतियों, पारदर्शी प्रशासन एवं जनसेवा के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
स्वागत उद्बोधन में विकास अधिकारी ने राज्य सरकार के पारदर्शी शासन एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की। अभियान के जिला प्रभारी संजय नरूका ने राज्य सरकार द्वारा अपने घोषणा-पत्र की प्रमुख उपलब्धियों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधानसभा प्रभारी हेमेन्द्र वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री की कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा भावना की प्रशंसा की, वहीं पंचायत समिति गंगापुर सिटी की प्रधान मंजू गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी संजय नरूका मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
विकास रथों के माध्यम से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं एवं नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो संदेशों, प्रदर्शनी एवं जनसंवाद के जरिए आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाई जाएगी, ताकि नागरिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।


