
*महराजगंज पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार*
महराजगंज।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी की रकम मंगाने वाले एक संगठित गिरोह का महराजगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे। इसके बाद इन खातों की पूरी किट—पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक और सिम कार्ड—अन्य राज्यों में संचालित कॉल सेंटरों तक भेज दी जाती थी, जहां इनका उपयोग साइबर ठगी की रकम मंगाने और निकालने में किया जाता था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज, दर्जनों सिम कार्ड, मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने ठगी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। महराजगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर अपने बैंक खाते या दस्तावेज किसी को न सौंपें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*


