Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों की आवाज बनेगा आदिशक्ति ग्राम अंचल सेवा संगठन कमल कांत दुबे जिला संवाददाता फर्रुखाबाद


ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों की आवाज बनेगा आदिशक्ति ग्राम अंचल सेवा संगठन कमल कांत दुबे जिला संवाददाता फर्रुखाबाद ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को अधिकारियों के चौखट पर बार-बार भागना नहीं पड़ेगा ना ही उनका कोई उत्पीड़न कर पाएगा ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को उठाने के लिए सिठ ऊ कुर्मी निवासी अनुज प्रताप सिंह राठौर ने आदि शक्ति ग्राम अंचल सेवा संगठन की स्थापना की है रानीगढ़ तिराहा फौजी मार्केट पर मीटिंग करके सभी ग्रामीणों को संगठन के कार्य के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा ग्रामीणों को बार-बार अधिकारियों की चौखट पर बार-बार नहीं भागना पड़ेगा वह अपनी समस्या हमारे संगठन को लिखित रूप में दे सकते हैं हमारे संगठन के पद अधिकारी भी ग्राम अंचल क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों की समस्याओं का पता लगाएंगे और अधिकारियों से मिलकर उनको सभी की समस्याओं से अवगत कराएंगे संगठन की प्रथम मीटिंग में लगभग एक दर्जन गांवों के भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने संगठन के पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया अनुज प्रताप सिंह राठौर‌ आलोक सिंह राघव विकास राठौर विकास ठाकुर कमलकांत दुबे रवि सिंह राठौर अंकित सिंह महिला अध्यक्ष राधा राठौर वह एक दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे

Janta Ka Sach News