
*विशाल व भव्य गंगा महोत्सव समारोह* श्री मां गंगा सेवा समिति व अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के तत्वावधान में सिद्ध नाथ धाम, द्वितीय काशी जाजमऊ में 25 दिसंबर को विशाल गंगा महोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह बात सिद्ध नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने कृष्णा वाटिका लान में पत्रकारों से बातचीत में कही, उन्होंने यह भी कहा कि 49 वा पुण्य स्मृति पावन पर्व में मां गंगा का महाभिषेक, सहस्त्रार्चन, मां गंगा को चुनरी अपर्ण की जायेगी। शाम को देश के विभिन्न शहरों से आये कलाकारो भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद मंगल महाआरती व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जिसमें कानपुर नगर से विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक, सामाजिक लोग व व्यापारी लोग मौजूद रहेंगे। इसमें कानपुर के साथ साथ फतेहपुर, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर देहात, इटावा,औरैया आदि शहरों से हजारों लोग मां गंगा की आरती कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसमें प्रमुख रूप से अशोक भाटिया, राजीव मिश्रा,अशोक त्रिवेदी, संजय त्रिवेदी , शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू भाई, राजेश शुक्ला, आदित्य पोद्दार आदि लोग मौजूद रहे।


