Advertisement

*अवैध तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 पेटी टेम्पर्ड ग्लास बरामद*

*अवैध तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 पेटी टेम्पर्ड ग्लास बरामद*

महराजगंज, 19 दिसंबर 2025:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के अंतर्गत थाना बरगदवा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

अभियान के दौरान आज दिनांक 19.12.2025 को समय 12:40 बजे, थाना बरगदवा क्षेत्र अंतर्गत चकरार सागौन बगीचा से 5 पेटी टेम्पर्ड ग्लास बरामद किया गया। उक्त सामग्री को अभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र रामाकांत, निवासी पिपरा, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज, द्वारा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56 डब्लू-0416 के माध्यम से नेपाल ले जाने की फिराक में था।

पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2025, धारा 110 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई तथा बरामद माल को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया गया।

मुकदमे का विवरण

मु0अ0सं0: निल/2025

धारा: 110 कस्टम अधिनियम

अभियुक्त का विवरण

1. राहुल चौधरी पुत्र रामाकांत
निवासी – पिपरा, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज

बरामदगी का विवरण

स्थान: बरगदवा सागौन बगीचा

दिनांक व समय: 19.12.2025, समय 12:40 बजे

बरामद माल: 5 पेटी टेम्पर्ड ग्लास

वाहन: मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56 डब्लू-0416

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. कांस्टेबल विवेकानन्द गौड़, थाना बरगदवा

2. कांस्टेबल छोटेलाल, थाना बरगदवा

‎*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

Janta Ka Sach News