Advertisement

चेकिंग में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद*

*चेकिंग में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद*

महराजगंज। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बनगढ़िया तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को घेराबंदी कर मौके से दबोच लिया गया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, उसके वैध कागजात नहीं मिले। जांच में वह बाइक चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें काटते थे। चोरी की बाइकों के इंजन और चेसिस अलग-अलग बेच दिए जाते थे, जबकि अन्य पुर्जे कबाड़ में खपाए जाते थे।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें, कटी हुई चेसिस, इंजन और बड़ी मात्रा में बाइक के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

Janta Ka Sach News