Advertisement

height=”611″ /> कोरिखेड़ा में लापता बालक का शव आलू के खेत में मिला, कई संदिग्ध हिरासत में


कोरिखेड़ा में लापता बालक का शव आलू के खेत में मिला, कई संदिग्ध हिरासत में
कमल कांत दुबे जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
जहानगंज थाना क्षेत्र के कोरिखेड़ा गांव में तीन दिन से लापता 9 वर्षीय बालक आशुतोष गुप्ता उर्फ अंशू का शव रविवार दोपहर गांव के पास आलू के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बालक बुधवार को घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया था
आशुतोष के पिता चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बेटे के लापता होने पर जहानगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। गुरुवार को डॉग स्क्वॉड टीम भी बुलाई गई, लेकिन तब भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका
रविवार दोपहर एक किसान अपने आलू के खेत में दवा छिड़कने पहुंचा तो उसे वहां बच्चे का कोट पड़ा दिखाई दिया। शक होने पर किसान ने खेत में तलाश की, जहां 9 वर्षीय आशुतोष का शव मिला। किसान ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी और बालक के परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई
सूचना मिलते ही जहानगंज और मोहम्मदाबाद थानों की पुलिस फोर्स तथा संबंधित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया। जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है

Janta Ka Sach News