
दिन दहाडे सब्जी मंडी में फायरिंग कराने की योजना में शामिल 5000 रू का ईनामी बदमाश गिरफतार
गंगापुरसिटी में स्थित पुरानी सब्जी मंडी के अन्दर कालू पहलवान उर्फ महेन्द्र निवासी उमरी थाना सदर गंगापुरसिटी की दुकान पर दिन में करीब 2 बजे तीन युवक मोटरसाईकिल से आये और आते ही कालू पहलवान उर्फ महेन्द्र गुर्जर के उपर कटटे एवं पिस्टल से ताफडतोड फायरिंग की जिसमें कालू पहलवान को तीन गोली लगी एवं एक अन्य दुकानदार को भी गोली लगी थी जिससे ये दोनो घायल हो गये जिनको ईलाज हेतू गंगापुरसिटी अस्पताल भर्ती करवाया जहां से उन्हे बाद प्राथमिक उपचार जयपुर रैफर कर दिया। जिसमें ये फायरिंग कालू पहलवान द्वारा कृष्णा गुर्जर गैंग पृथ्वीराज उर्फ प्रिन्स उर्फ नन्दू गुर्जर गैंग के द्वारा रंजिश वश करवाना बताया। आदि रिपोर्ट पर मु० नं० 351/2025 धारा 109 (1), 111(2), 331 (7), 189(2), बी.एन.एस. व 3/25 (6) आर्म्स एक्ट दर्ज कर थानाधिकारी करणसिंह पुनि मशरूफअनुसंधान हुआ। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही- अनिल कुमार आई०पी०एस जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी राकेश राजौरा व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुरसिटी गिर्राज प्रसाद आरपीएस के नेतृत्व में दिनांक 12.12.2025 को डीएसटी टीम गंगापुर सिटी द्वारा पुलिस थाना गंगापुरसिटी के अभियोग संख्या 351/2025 धारा 109(1), 111(2), 331 (7), 189(2), बी.एन.एस. व 3/25(6) आर्म्स एक्ट में फरार 5000 रूपये के ईनामी आरोपी पृथ्वीराज उर्फ प्रिन्स उर्फ नन्दू गुर्जर पुत्र मनोज कुमार जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी सालौदा मोड गंगापुरसिटी थाना उदेई मोड जिला सवाई माधोपुर को खास मुखबीर की सूचना पर मुलजिम को जयपुर शिवदासपुरा से डीटेन कर अनुसंधान अधिकारी करणसिंह पुनि थाना गंगापुर सिटी को सुपुर्द किया गया। उक्त मुलजिम की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक जिला स.मा द्वारा 5000 रूपये की ईनाम घोषित की हुई है। मुलजिम की गिरफतारी में राजेन्द्र सिंह धाकड की अहम भूमिका रही है।


