
रिपोर्टर अमृत कुमार पाण्डेय जनता का सच
नाथनगर ब्लॉक: बूथ संख्या 93 ग्राम सभा सकरचा में फॉर्म sir अभियान के दौरान प्रधान की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों में नाराज़गी
नाथनगर ब्लॉक के अंतर्गत बूथ संख्या 93 ग्राम सभा सकरचा में चल रहे फॉर्म sir अभियान के दौरान निरीक्षण में सफाई कर्मी विनोद कुमार एवं blo सुशीला देवी मौके पर उपस्थित पाई गईं। दोनों कर्मचारियों से बातचीत के दौरान पता चला कि ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव एक भी दिन कार्य की मॉनिटरिंग हेतु बूथ पर उपस्थित नहीं हुए।
ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि अभियान शुरू होने के बाद से ही प्रधान की लगातार अनुपस्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे यासिर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में इस कारण कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम प्रधान स्वयं जिम्मेदारी निभाते हुए मौके पर उपस्थित रहें, ताकि सरकारी कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान हो सके।


