जनपद बहराइच *100 ग्राम नाजायज स्मैक (कीमत करीब रुपये 80 लाख) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

थानाः- रुपईडीहा
रिपोर्ट:स्टेट ब्यूरो चीफ अब्दुल नासिर
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह के निर्देशन में थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली सफलता, गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान 100 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अभियोग मु.अ.सं 207/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
• घटना का संक्षिप्त विवरण व सफल अनावरण
प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश रावत के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विजय कुमार थाना रूपईडीहा मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08.07.2025 को रात्रि गश्त की जा रही थी कि इसी दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति जो रेलवे लाइन के रास्ते रुपईडीहा कस्बे से नेपाल राष्ट्र की तरफ जा रहा था, जिसे रोककर नाम-पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम राजन उर्फ राजा अवस्थी उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राम नरायन अवस्थी निवासी रजनापुर दा0 गोबरहा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया, नियमानुसार जामा तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति राजन उपरोक्त के कब्जे से 100 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ । अभियुक्त राजन उपरोक्त को समय करीब 21.45 बजे इण्डो नेपाल बार्डर पर पिलर संख्या 651/2 पर बने रेलवे लाइन के पास से हिरासत पुलिस में लेकर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त राजन उर्फ राजा अवस्थी उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम –
o राजन उर्फ राजा अवस्थी उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राम नरायन अवस्थी निवासी रजनापुर दा0 गोबरहा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
बरामदगी का विवरण –
– 100 ग्राम नाजायज स्मैक (कीमत करीब रू0 80 लाख रूपये)
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
o दिनांक- 08.07.2025
o समय- 21.45 बजे
गिरफ्तारी का स्थान –
o भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 651/2 पर बने रेलवे लाइन के पास
गिरफ्तारी पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री रमेश रावत
2. उ0नि0 विजय कुमार
3. हे0का0 स्वतन्त्र विक्रम सिंह
4. का0 हेमन्त कुमार वर्मा
5. का0 शिवेन्द्र कुमार वर्मा
6. का0 संदीप कुमार चौहान
7. का0 आलोक शुक्ला
थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी 42BN SSB टीमः-
1. निरीक्षक श्री भरत पाठक
2. ASI/GD विप्लव कुमार घोष
3. HC/GD आलोक कुमार
4. CT/GD आर बाला राजू
5. CT/GD मो0फारुख डॉग हैंडलर मय डॉग जोश नं0 383
B COY 42 BN SSB नानपारा बहराइच


