Advertisement

*महराजगंज में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, एसआईआर एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति पर लिया प्रत्यक्ष फीडबैक*

*महराजगंज में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, एसआईआर एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति पर लिया प्रत्यक्ष फीडबैक*

महराजगंज, 30 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने आज फरेन्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवन में चल रहे विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, पारदर्शिता एवं समयबद्धता से संबंधित जानकारी ली।

ग्राम सभा क्षेत्र में दो मतदान बूथ—संख्या 140 एवं 141—स्थित हैं, जिनमें क्रमशः 1031 तथा 1303 मतदाता पंजीकृत हैं। बीएलओ मंजू एवं अराधना देवी द्वारा सभी मतदाताओं को एसआईआर विशेष पुनरीक्षण से संबंधित फार्म वितरित किए जा चुके हैं तथा मतदाताओं द्वारा भरे गए फार्मों का ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य भी जारी है।

फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 200 किसानों का डाटा सफलतापूर्वक अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में डुगडुगी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए एक सहयोगी की नियुक्ति अवश्य की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शर्मा ने एसआईआर एवं फार्मर रजिस्ट्री कराने आए किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को इन दोनों महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

निरीक्षण के अवसर पर तहसीलदार फरेन्दा एवं खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

Janta Ka Sach News