
स्नेहा टीचर्स ट्रैनिंग कालेज मुहाना के स्टूडेंट्स ने ओउमाश्रय सेवा धाम में लिया सेवा और संस्कारों का मोटीवेशन ।
सेवा भाव की शुरुआत घर में अपने कार्य स्वयं करने से माता-पिता वढों का करें चरण स्पर्श प़णाम मिलता है आयु विद्या यश और वल -” यश”
जनता का सच
स्टेट ब्युरो राधामोहन अग्रवाल
जयपुर, शिव विहार कालोनी मुहाना स्थित निराश्रित जन सेवा यज्ञ एवं संस्कारित पीढ़ी निर्माण की त्रिवेणी ओउमाश्रय सेवा धाम में स्नेहा टीचर्स ट्रैनिंग कालेज मुहाना सांगानेर के सत्तर स्टूडेंट्स ने विजिट कर सेवा और संस्कारों का मोटीवेशन लिया। मोटीवेशन पर्सनेलिटी डैवलपमेंट प़शिक्षक वैदिक चिंतक ओउमाश्रय संस्थापक यशपाल यश ने दिया। कालेज प्रिंसिपल डॉ रेखा गौड ने बताया कि तीन व्याख्याओं सहित छात्र छात्राओं ने ओउमाश्रय सेवा धाम में गौशाला यज्ञशाला पुस्तकालय निराश्रित जनों की देखभाल रहन सहन चिकित्सा भोजन व्यवस्था तथा सेवा भाव का अवलोकन किया। डॉ गौड ने पत्र लिखकर यंहा की व्यवस्थाओं और सेवा भाव को नर सेवा नारायण सेवा का सच्चा प़कल्प वताते हुए स्वागत हेतु प़वंधन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर यश ने सामाजिक संवेदनशीलता के विकास ,मानव सेवा संस्कारों का महत्व समझने तथा इसकी व्यवहारिक सीख लेने आए युवा पीढ़ी को सेवा भाव की शुरुआत घर पर अपने कार्य स्वयं करने का आग्रह किया।यश ने ओउम् प़णव ध्वनि उच्चारण तथा गायत्री मंत्र का सामूहिक अभ्यास कराया।यश ने छात्र छात्राओं से रोज सुबह माता-पिता वढों का चरण स्पर्श प़णाम का संकल्प कराते हुए कहा कि इससे आयु विद्या यश और वल प्राप्त होता है।
यश ने कहा कि कोई कार्य या मनुष्य छोटा वडा नहीं होता ये भाव समाज सेवा की प़थम सीढ़ी है।
ओउमाश्रय की तरफ से सभी को खीर नमकीन का प़साद वितरण हुआ। इस अवसर पर पांच कम्वल ओउमाश्रय संचालक देवेश गोयल ने प्राप्त किए।


