जनपद में उपलब्ध हैं पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज: जिला कृषि अधिकारी
रबी में अच्छे उत्पादन के लिए समय से बुआई करें किसान
बहराइच 04 नवम्बर। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सबूदार यादव ने बताया कि रबी 2025-26 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त 14 विकास खण्डों में स्थित समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डार पर गेहूं बीज पर 50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध है। इच्छुक कृषक नियमानुसार कृषक अंश का भुगतान कर विकास खण्ड में स्थित बीज गोदाम से गेहू बीज प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि रबी 2025-26 के लिए गेहूॅ प्रमाणित बीज के लिए रू. 4680=00, आधारीय बीज के लिए रू. 4872=00, मसूर प्रमाणित बीज के लिए रू. 11050=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 11587=00, मटर प्रमाणित बीज के लिए रू. 7093=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 7418=00, चना प्रमाणित बीज के लिए रू. 10320=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 10803=00, राई/सरसों प्रमाणित बीज के लिए रू. 10847=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 11174=00, अलसी प्रमाणित बीज के लिए रू. 10712=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 11012=00 तथा तोरिया प्रमाणित बीज के लिए रू. 10847=00 प्रति कण्टल बिक्री दर निर्धारित की गयी है। उक्त बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने कृषकों को सुझाव दिया है कि निर्धारित दर पर ही राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज प्राप्त करें। यदि किसी भण्डार प्रभारी द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य की मांग की जाती है तो तत्काल जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 7839882245 अथवा 9839701048 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत सही पाये जाने पर सम्बन्धित भण्डार प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को सलाह दी गयी है कि विकास खण्ड से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ जाकर निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त गेहूॅ, मटर, मसूर, चना व राई/सरसों आदि का अनुदानित बीज क्रय कर सकते है। उन्होंने किसानों को यह भी सुझाव दिया है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत का मृदा परीक्षण कराकर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग कर फसलों की समय से बुआई करें।


