जनपद बहराइच में खुलेआम पुलिस चौकी की चंद कदमों की दूरी पर केमिकल युक्त गांजा चिप्पड़ बेचा जा रहा है
जहां उत्तर प्रदेश सरकार में जनपद बहराइच में पुलिस प्रशासन बड़े-बड़े कारनामे कर रही है वहीं बहराइच में नौजवानों की जिंदगी के साथ खुलेआम रोडवेज स्टैंड के बगल में गांजा और चिप्पड़ अवैध रूप से बेचा जाता है

अभी जनपद में हाल ही में मीडिया चैनलों के माध्यम से अवैध गांजा चिप्पड़ बेचने वालों के खिलाफ ख़बर का प्रकाशन हुआ आबकारी विभाग ने मामले को नहीं दिया संज्ञान में नहीं लिया
जब मीडिया कर्मी खबर चलते हैं तो जवाब आता है भांग का रजिस्टर्ड ठेका है सवाल यह बनता है जब भांग का ठेका है तो क्या वीडियो झूठ बोल रहा है जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है₹100 की पुड़िया₹200 की पुड़िया₹500 की पुड़िया गांजा और चिप्पड़ पैक करवा कर बिकवाया जाता है लेकिन फिर भी आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहे हैं जनपद में कुल 32 भाग के ठेके का लाइसेंस जारी हुआ है जिस पर खुलेआम गांजा और चिप्पड़ बेचा जाता है
आखिरकार किसकी सरपरस्ती में इतना बड़ा मकड़ जाल जनपद बहराइच में फैला हुआ है आए दिन नौजवान इसको पीकर गंभीर बीमारियों के शिकार बन रहे हैं आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है इसका जवाब कौन देगा जिला अधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय मासिक बैठक कर अवैध कारोबारी के ऊपर शिकंजा कसने के आदेश जारी करते हैं फिर भी उनके आदेशों को सिरे से नकार दिया जाता है जानकारी दिया जाता है
ख़ास रिपोर्ट उदय राज सिंह


