जनपद बहराइच की पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है —
कि चाहे अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो… कानून के हाथ बहुत लंबे हैं!
स्टेट ब्यूरो अब्दुल नासिर हिन्दी राष्ट्रीय समाचार पत्र जनता का सच 
कैसरगंज थाना क्षेत्र में हुई वैगनार कार लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में किया सफल अनावरण!
चार अभियुक्त गिरफ्तार… और लूटी गई गाड़ी बरामद!
घटना थी 30 अक्टूबर की रात की।
लखनऊ अवध बस स्टेशन से चार लोग वैगनार में बहराइच जाने के लिए सवार हुए।
लेकिन बीच रास्ते… थाना कैसरगंज क्षेत्र में…
उन्हीं यात्रियों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया — और वाहन लूटकर फरार हो गए।
एसपी बहराइच के निर्देशन में स्वॉट, सर्विलांस और थाना कैसरगंज की संयुक्त टीम ने
कड़ी मेहनत के बाद दो नवंबर को इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नटबीर बाबा मंदिर के पास घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं —
रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश,
रमा रमन,
दिलीप कुमार,
और लवकुश मौर्या।
सभी जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई वैगनार कार,
पहचान पत्र, बैंक कार्ड, और फर्जी नंबर प्लेट्स बरामद की हैं।
पूछताछ में पता चला —
इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड रंजीत उर्फ मंगलेश है,
जिसके खिलाफ अट्ठाईस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार —
“यह अत्यंत शातिर गैंग है।
स्वॉट, सर्विलांस और कैसरगंज पुलिस की टीम ने मिलकर इस पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है।
बरामद वाहन की पहचान हो चुकी है,
और अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।”
बहराइच पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी लूट का पर्दाफाश किया,
बल्कि यह भी साबित कर दिया कि —
कानून से ऊपर कोई नहीं!


