राष्ट्रीय एकता दिवस पर वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का सीडीओ किया निरीक्षण
वृद्धजनों को किया फल का वितरण8

बहराइच 31 अक्टूबर। वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर बहराइच में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश चन्द्र ने किया। उन्होनें सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा वृद्धजनों से वार्तालाप किया गया और आश्रम से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा रसोई घर, भोजन कक्ष, भंडार गृह, भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया और संतुष्ट रहें। इसके पश्चात सभी वृद्धजनों को फल का वितरण किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडे सहायक प्रबंधक समाज कल्याण देवव्रत शर्मा, अधीक्षक छात्रावास किशन लाल, सुलह अधिकारी महसी अनिल कुमार मिश्रा वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी, कर्मचारी एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।


