
दीवाल गिरने से नाना की हुई मौत अनुराग जिला अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद जनता का सच हिन्दी समाचार पत्र अनुराग पुत्र बलिस्टर ग्राम राजेरायपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर का है मूल निवासी अनुराग अपने ननिहाल घूमने के लिए गया था ननिहाल में जनबरो के लिए चारा मशीन में चारा लगा रहा था तभी अचानक दीवाल गिर गई नाना हरिसिंह, अनुराग दब गए कड़ी मशक्कत करने के बाद हरि सिंह पुत्र सेवाराम निवासी दुबारा खुर्द तहसील सवाजपुर हरदोई उम्र 65 वर्ष दीवार में दव कर मौत हो गई 15 वार्षिक अनुराग के परिवार के लोगों ने उपचार के लिए फर्रुखाबाद जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया
दादी मुन्नी देवी ने दी जानकारी


