जिला बहराइच अंतर्गत ग्राम सोहनी मौज कोल्हू से लड़की हुई लापता
जिसकी शादी 26 4.2025 को हुई थी पिता ने आरोप लगाया है कि घर के बगल में रहने वाले दिनेश पुत्र संतोषी की जानकारी में है लेकिन जब मीडिया कर्मी पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है जबकि उनके द्वारा चार मोबाइल बरामद हुए हैं लड़की का नाम किरण है और उसके पिता का नाम बड़काऊ है लड़की के भाई ने बताया मैंने खुद अपनी बहन को दिनेश के घर में पड़ा है जिस पर घर वालों को भी बताया गया घर वालों ने पूरा प्रयास किया की लड़की सुधर जाए लेकिन विपक्षी इतना दबंग और शातिर है कि उसके जाल में लड़की फस गई तो निकालना बाहर होता लड़के ने बयान दिया है कि कर मोबाइल मौके पर बरामद हुए हैं चारों मोबाइल की सिम निकाल ली गई है फोन द्वारा संपर्क किसी दूसरे लड़के से दिनेश करवाते थे जिसका नाम दिनेश नहीं बता रहे हैं एक लड़के का नाम बताया है जिसका नाम निरहुआ है निरहू से जब संपर्क किया गया तो निरहू कभी अभी आ रहे हैं कभी अभी आ रहे हैं अभी 2 घंटे से हम लोग यहां बैठे हैं केवल चुटिया बना रहे हैं इससे यह साबित होता है कि यह दोनों लोगों की जानकारी में लड़की गायब हुई है लड़की ने जो भी सामानलेकर गई है कृपया श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच से अनुरोध है तत्काल लड़की के पिता को सामान बरामद कराया जाए और दोषियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए जिससे ऐसी घटना समाज में ना पहले क्योंकि इससे समाज की और गांव वालों की बदनामी होती है मौके पर प्रधान जी भी मौजूद थे प्रधान जी ने भी समझाया लेकिन प्रधान जी की बात भी मानने के लिए यह लोग तैयार नहीं हैं जिसका वीडियो साक्षी मोबाइल साक्ष्य लड़के का बयान खबर में सन लगन है
खास रिपोर्ट
फिरोज खान जिला प्रभारी बहराइच राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र जनता का सच रवि भास्कर न्यूज़ चैनल प्रभारी बहराइच


