
घायल गौ माता की पट्टी करते पसूचिकत्सक शेरगढ़ डाक्टर जितेंद्र जी ।
जिला ब्यूरो चीफ बरेली।
हरीश कुमार गौतम।
ब्रज बासी गौ रक्षक भारत सेना के मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गौतम बरेली ने कुडका नगरिया पर गौ माता को घायल अवस्था में देखा जिसके पैर में में काफी घाव था ।
विकास खंड शेरगढ़ के बीडीओ साहब के ड्राइवर संजू सिंह जी से मीडिया प्रभारी हरीश गौतम जी ने पसुचिक्त्श अधिकारी शेरगढ़ के डाक्टर जितेंद्र जी का फोन नंबर लिया और गौ माता को घायल होने की जानकारी दी।
डाक्टर जितेंद्र जी ने सेमीखेडा में होने को कहा बोले अस्पताल में कोई होता है तो तुरंत पट्टी करने के लिए भेज रहा हूं।
लेकिन शेरगढ़ पसुचिक्तशालय में शायद कोई नही था।तो डाक्टर जितेंद्र जी खुद सेमीखेड से तुरंत kudaka नगरिया पहुंचे और वहां पर मौजूद रहे डाक्टर जितेंद्र शर्मा जी ,गुड्डू याद ,मनोजयादव जितेंद्र मोरिया जी के सहयोग से गौ माता दोनों आगे पीछे के पैर बांध कर बड़े ही सुर्रक्षित तरीके से गौ माता के पैर में पट्टी बांध दी गई।
मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गौतम ने डाक्टर जितेंद्र जी से गौ माता को दुबारा पट्टी करने भी कहा है ।
वृजबासी गौ रक्षक भारत सेना बरेली से।
मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गौतम।
मो, 9690513564
गौ रक्षा के साथ साथ मानव सेवा में भी समर्पित है।
जीवन दान अस्पताल मिनी बाई पास रोड कर्मचारीनगर मेन रोड बरेली।
आयुष्मान ,एम्वुलेंश फिरी सुविधा ,इलाज में छूट की व्यवस्था ।
उपरोक्त नंबर पर संपर्क करें।


