गुमशुदा 117 मोबाइल फोन बरामद कर सौंपा गया मोबाइल धारको को खिल उठे चेहरे लोगो के पाकर खोया मोबाइल अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है या किसी ने चुरा लिया है तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं
स्टेट ब्यूरो अब्दुल नासिर जनता का सच समाचार पत्र
बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानकारी के लिए बताया कि अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए
आप अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सीबीआईआर पोर्टल में मोबाइल की रशीद, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड करायें अपलोड कराने के बाद आपके द्वारा दिए गए नंबर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा, जिससे भविष्य में कभी भी आपका मोबाइल फोन किसी के द्वारा प्रयोग किया जायेगा मैं मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिससे थाने के माध्यम से रिकवर किया जायेगा बहराइच पुलिस सर्विलांस सेल,/ एस ओजी द्वारा गुमशुदा 117 अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत 18,15,768 रू० के लगभग होगी
117 मोबाइल फोन को बरामद कर
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी अपराध ,/पयागपुर राज सिंह यादव व पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्र ने
मोबाइल धारको को मिलकर उन्हें सुपुर्द किया गया


