Advertisement

मिशन शक्ति केन्द्र थाना खैरीघाट जनपद बहराइच द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक सोहदे / मनचले के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 296 BNS की कार्यवाही स्टेट ब्यूरो अब्दुल नासिर 

मिशन शक्ति केन्द्र थाना खैरीघाट जनपद बहराइच द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक सोहदे / मनचले के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 296 BNS की कार्यवाही

 

स्टेट ब्यूरो अब्दुल नासिर

थाना- खैरीघाट, जनपद बहराइच आज दिनांक 06.10.2025 को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत वर्तमान -समय में उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी मिशन शक्ति / नारी सुरक्षा के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना खैरीघाट श्री राशिद अली व मिशन शक्ति टीम प्रभारी महिला उ0नि0 अपर्णा वर्मा के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त महेश पुत्र सिपाही निवासी लोधनपुरवा दा० सैय्यदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को बालिकाओं व महिलाओं पर अश्लील टीप्पड़ी व फबतिया करने पर अन्तर्गत धारा 296 BNS के तहत हिरासत पुलिस में लेकर मु0अ0सं0 476/2025 धारा 296 BNS पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजन को जरिये उचित माध्यम दी गयी।मिशन शक्ति केन्द्र

अभियुक्त का नाम पताः-1. महेश उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र सिपाही निवासी लोधनपुरवा दा० सैय्यदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

मिशन शक्ति टीम का विवरण-01.हे0का0 अरविन्द राव 02. का0 दिलीप प्रजापति

थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

Janta Ka Sach News