Advertisement

जनपद बहराइच ब्रेकिंग न्यूज बहराइच पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस व एसटीएफ की सतर्कता से अपराध करने आये बाहरी अपराधी नही हुए कामयाबघटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज मौजूद स्टेट ब्यूरो चीफ अब्दुल नासिर हिन्दी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र जनता का सच 

जनपद बहराइच ब्रेकिंग न्यूज बहराइच पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस व एसटीएफ की सतर्कता से अपराध करने आये बाहरी अपराधी नही हुए कामयाबघटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज मौजूद

स्टेट ब्यूरो चीफ अब्दुल नासिर हिन्दी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र जनता का सच

पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह को मारने के लिए बाहर से आये हुए थे 4 व्यक्ति

लखनऊ की एसटीएफ टीम बहराइच जनपद थाना कैसरगंज को सूचना दिया कि जेल से छूटे हुए 4 लोग कैसरगंज के पूर्व पंचायत सदस्य विजय सिंह को मारने आये हुए है और वह लोग कैसरगंज क्षेत्र मे रैकी कर रहे है

बहराइच थाना कैसरगंज की पुलिस व एसटीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए काबिन्ग करते हुए कुण्डासर के पास कडसर बितौरा गांव जहा पर विजय सिंह का फार्म हाउस था के पास 4 संदिग्ध लोगो को देखा गया जिसपर पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा रूकने का कहा गया कि चारो व्यक्ति भागने लगे जिसमे से पुलिस व एसटीएफ टीम पर संदीग्ध लोगो ने फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ मे भी गोली चलानी पडी जिसमे एक के पैर मे गोली लग गयी व 3 को मौके पर पकड लिया गया
पुलिस मुठभेड मे एक अभियुक्त घायल हुआ
घायल व्यक्ति जनपद बाराबंकी का रहने वाला है जिसका नाम परशुराम मौर्या बताया गया व पकडे गये 3 व्यक्ति प्रदीप यादव,आलोक सिंह,साकेत रावत है
ये सभी जनपद बाराबंकी के रहने वाले है

घायल को पीएचसी ले जाया गया जहा से घायल को बहराइच मेडिकल कालेज के लिए उपचार हेतु रिफर कर दिया गया है
बाकी पकडे गये 3 व्यक्तियो से पुलिस पूछताछ मे जुटी हुई है

 

Janta Ka Sach News