जनपद बहराइच बिग ब्रेकिंग
रक्षक बने भक्षक दीवानी न्यायालय अधिवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित अधिवक्ता सलमान खान पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम लौकाही थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ने पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर में न्याय की गुहार लगाई है
पीड़ित ने बताया है शिवेश शुक्ला (सब इंस्पेक्टर) चौकी प्रभारी बलई गांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
विक्रांत बालियान (हेड कांस्टेबल) ऋषि मिश्रा (कांस्टेबल) दीवानी न्यायालय बहराइच में वकालत करता है वह सोमवार से शुक्रवार तक अपने हाल पते पर ही निवास करता है प्रार्थी का मूल निवास स्थान ग्राम सभा लौकही के बाहर अपने क्रय किए गए भूमि में मकान बनाकर अपनी पत्नी वृद्ध माता-पिता के साथ रहता है रात को बजे 1:20 पर हल्की बारिश का फायदा उठाकर खेत में बना अकेला मकान सुनसान घर देखकर विपक्षीगढ़ दीवार कूद कर घर में घुस गए प्रार्थी की पत्नी की आंख खुल गई विपक्षीगढ़ को देखकर डर गई और सहम गई सभी लोग वर्दी पहने रखे थे प्रार्थी की वृद्ध माता ने घर में खटर-पटर की आवाज सुनकर उठी तथा पूछा आप लोग मेरे घर में कैसे आए तो उनके साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए चले गए वहीं शिकायत करने पर प्रार्थी के परिवार के सदस्यों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए चले गए प्रार्थी की पूरी घटना फोन कर पत्नी तथा वृद्ध माता-पिता द्वारा बताया गया सुबह घर में प्रार्थी की पत्नी को ना तो जेवरात मिले और ना ही घर में रखा नगदी ₹एक लाख रुपए मिला विपक्षीगढ़ के साथ कोई भी महिला आरक्षी सिपाही नहीं थी सुबह दिनांक 29/ 7/25 को संबंधित थाना मोतीपुर पर सूचना लिखित रूप में दिए गई लेकिन विपक्षी गणों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी आहत होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी विपक्षी गण के विरुद्ध सोसंगत धाराओं में जांच कर कर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें


