– *जनपद बहराइच नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त बाद मुठभेड़ गिरफ्तार,*
– 01 अदद तमंचा .315 बोर मय फायरशुदा कारतूस बरामद
– हिन्दी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र जनता का सच स्टेट ब्यूरो चीफ अब्दुल नासिर नानपारा बहराइच
थानाः- रुपईडीहा / स्वॉट
पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा के पर्यवेक्षण में थाना रुपईडीहा पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को बाद मुठभेड़ किया गया गिरफ्तार ।
o विवरणः-
आज दिनांक 26.06.2025 को थाना रुपईडीहा पुलिस व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम को दिनांक 25.06.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत 13 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के वांछित अभियुक्त अजमेर पुत्र गुलाम वारिश के सम्बन्ध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिसके क्रम में अभियुक्त के मिलने के संभावित स्थान नेपाल राष्ट्र बार्डर पर स्थित पचपकड़ी गांव से अभियुक्त की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गयी, जिसपर अभियुक्त द्वारा जानलेवा हमले की नीयत से पुलिस पर फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया, इस दौरान उसके एक पैर में गोली लग गयी । तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व मोबाइल बरामद हुआ । अभियुक्त अजमेर उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र गुलाम वारिश नि0 बढ़ैया दा0 अड़गोड़वा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया । अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलति है ।
o अभियुक्त का नाम –
– अजमेर पुत्र गुलाम वारिश नि0 बढ़ैया दा0 अड़गोड़वा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष
o अभियोग का विवरण-
– मु0अ0सं0 190/2025 धारा 65(1)/115(2)/352 BNS व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट थाना रूपईडीहा बहराइच
– मु0अ0सं0 191/2025 धारा 109(1) BNS व 3/25 Arms Act थाना रूपईडीहा बहराइच
o बरामदगी का विवरण –
– 01 अदद तमन्चा नाजायज .315 बोर व एक अदद नाल में फंसा हुआ फायर कारतूस .315 बोर
o गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान –
– दिनांक 26.06.2025 समय 02.05 बजे रात्रि
– पचपकड़ी बार्डर रोड़ तिराहा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
o गिरफ्तारी थाना रुपईडीहा पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री रमेश सिंह रावत
2. उ0नि0 अशोक कुमार, चौकी इंचार्ज शिवपुर मोहरनिया
3. उ0नि0 यतीन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज चिकनिया
4. उ0नि0 संतोष कुमार यादव
5. हे0का0 उमेश यादव
6. का0 दीपचन्द यादव
7. का0 शिवेन्द्र कुमार वर्मा
o गिरफ्तारी स्वाट टीमः-
1. निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री सर्वजीत गुप्ता
3. आरक्षी विष्णू प्रताप सिंह


